भोपाल। शिवराज सरकार में सागर से आ रहे दलित विधायक प्रदीप लारिया ने मंत्रिमंडल में अनुसूचित जाति समाज को प्रतिनिधित्व ना मिलने से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया। बताया जाता है कि यह इस्तीफा उन्होंने खुद शिवराज सिंह को सौंपा है।
विधायक लारिया से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि लारिया ने मुख्यमंत्री को अनुसूचित जाति समाज कि लगातार हो रही उपेक्षाओं से अवगत कराया। लारिया ने अनुसूचित जाति समाज से किसी को भी मंत्रीमंडल फेरबदल में जगह न दिए जाने को अनुसूचित जाति समाज का अपमान और उपेक्षा बताया है। विधायक लारिया ने सीएम चौहान को एक कंडीशनल इस्तीफा भी दिया, जिसमें कहा गया है कि अगर सरकार अनुसूचित जाति समाज के साथ हो रही उपेक्षा रोकने में असमर्थ हैं तो उनका सागर जिले के नरियावली विधानसभा क्षेत्र जिसका वह प्रतिनिधित्व करते हैं, उससे उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया जाए।
विदित हो कि मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद से बीजेपी में हर स्तर पर भारी असंतोष है। जहां पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और इस मंत्रिमंडल फेरबदल में हटाए गए सरताज सिंह पार्टी विरोधी बयान सार्वजनिक मंच से देने से नहीं हिचक रहे हैं, वहीं कई विधायक और दूसरे नेता अपनी उपेक्षा से भारी नाराज हैं।