रतलाम। यहां हुई महिला टीचर की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस की मानें तो टीचर प्रेमजाल में फंसाकर सीडी बना लेती थी, जिसके बाद वो लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे मोटी रकम वसूलती थी।
जावरा में महिला शिक्षक सुनीता राठौड़ (35) की हत्या के मामले की जांच करते हुए पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि सुनीता लोगों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उनके साथ पहले जिस्मानी रिश्ते बनाती थी और फिर उनका अश्लील वीडियो बना लेती थी। इन वीडियो से वो लोगों को ब्लैकमेल करने लगती और फिर उनसे मोटी रकम वसूलती। इस तरह उसने लाखों रुपए इकट्ठा कर लिए थे, जिन्हें वो ब्याज पर चालाती थी।
पुलिस की मानें तो घटना के बाद घटनास्थल की जांच में उन्हें घर में पूरा सामान अस्त-व्यस्त मिला था, लेकिन कोई भी जेवर या नगद चोरी नहीं किए गए थे। इससे ये माना जा रहा है कि आरोपी ने हत्या के बाद सामान के बीच कुछ तलाशने की कोशिश की थी। पुलिस महिला से जुड़े लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।
गौरतलब है कि मंगलवार को जिले के जावरा तहसील में साईंधाम कॉलोनी में महिला टीचर सुनीता राठौड़ (35) की लाश उसी के घर से बरामद हुई थी। घर का दरवाजा बाहर से बंद था और सुनीता की लाश कमरे में चटाई पर पड़ी थी। सुनीता का गला उसी की चुन्नी से घोंटा गया था।
लुहारी की रहने वाली थी, रतलाम में हुई थी शादी
सुनीता मूल रूप से लुहारी की रहने वाली थी। उसके बड़े भाई सुनील राठौड़ निवासी लुहारी ने बताया सुनीता की शादी 10 साल पहले रतलाम में हुई थी और शादी के कुछ दिनों बाद इनका तलाक हो गया था। सुनीता करीब 7 साल से जावरा में ही किराये के मकानों में रहती थी। वह कई बार मकान बदल चुकी थी और पिछले दो साल से साईंधाम कॉलोनी में रह रही थीं।