
सात जुलाई को ग्वालियर में मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री पवैया आए थे। पहली बार मंत्री बनने के बाद ग्वालियर आने पर पवैया की रैली निकली थी। जिसमें शामिल होने मुरैना के हांसई गांव से कुछ लोग गए थे। उसमें सपेरा परिवारों के साथ महिलाएं भी गईं। रैली से लौटने की सुबह आठ जुलाई को हांसई गांव में बंटी उर्फ लाखन गुर्जर पुत्र सुंदर सिंह गुर्जर निवासी ग्राम हांसई थाना सिविल लाइन व उसके भाई पटवारी उर्फ दशरथ गुर्जर ने सपेरा महिला को गालियां दीं कि वह रैली में क्यों गई।
आरोपी कांग्रेस के समर्थक बताए जाते हैं, जिनके बुलाने पर यह सपेरा परिवार पहले उनके नेता की रैली में नहीं गया था। यही उलाहना देते हुए दोनों भाईयों ने सपेरा परिवार की महिला का ब्लाउज फाड़कर उससे मारपीट की। सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण कराया। फिर 10 जुलाई को इस मामले में जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमें लाखन गर्जर व दशरथ गुर्जर आरोपी बने हैं।