भोपाल। नए मंत्रीमंडल में एन वक्त पर काटे गए विधायक सुदर्शन गुप्ता के नाम को लेकर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खासी नाराज हैं। उन्होंने इस संदर्भ में पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की एवं बताया कि किस तरह शिवराज सिंह लगातार इंदौर के साथ अन्याय करते आ रहे हैं। ताई भाई विवाद के नाम पर उन्होंने इंदौर के सारे महत्वपूर्ण काम रोक रखे हैं।
इसके अलावा सुमित्रा महाजन ने इंदौर डिस्ट्रिक कोर्ट के लिए आवंटित की गई जमीन पर भी पर्यावरण के आधार पर अपनी आपत्तियों से पीएम मोदी को जानकारी दी। सुमित्रा महाजन ने पीएम से सीएम चौहान द्वारा उनकी राजनैतिक उपेक्षा की भी शिकायत की। विदित हो कि सुमित्रा महाजन चाहती थीं की इंदौर को मंत्रीमंडल में उचित प्रतिनिधित्व मिले और उन्होंने विधायक सुदर्शन गुप्ता का नाम मंत्रीमंडल में शामिल करने के लिए बढ़ाया था। यह नाम लिस्ट में था और दिल्ली से अप्रूव भी हो गया था परंतु एन वक्त पर शिवराज सिंह ने उनका नाम काट दिया।
कहा जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय चाहते थे कि रमेश मेंदोला को मंत्रीमण्डल में शामिल किया जाए। जब मेंदोला का नाम लिस्ट में नहीं आया तो विजयवर्गीय ने सुदर्शन गुप्ता का विरोध किया। कैलाश विजयवर्गीय के दवाब में आकर शिवराज सिंह ने सुदर्शन गुप्ता का नाम काट दिया।