भोपाल। पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव शुक्रवार को सागर में थे। मंत्री भार्गव यहां उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शनों के वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान मंत्री भार्गव ने मीडिया के सवालों का भी जबाव दिया। सहकारिता में हुए गड़बड़झाले को लेकर उन्होंने बताया कि इस मामले में मैंने पहले ही अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दे दिए थे। अधिकारियों ने जांच करने के लिए 3 महीने का समय मांगा था। समय पूरा हो चुका है और विभाग बदल गया।
उन्होंने कहा कि सहकारिता के नए मंत्री विश्वास सारंग पर पूरा विश्वास है कि वे इस जांच के तहत कार्रवाई करेंगे। गड़बड़ी करने वाले पर कार्रवाई करने के लिए मैं भी उनसे चर्चा करूंगा। सहकारिता घोटाले की जांच एसटीएफ से कराए जाने के सवाल पर मंत्री भार्गव ने कहा कि मामले में जो भी जो दोषी होगा उसे सजा मिलेगी। मामले मे विभाग के नए मंत्री उचित फैसला लेंगे।
कांग्रेस का जबाव कुछ इस अंदाज में दिया
मंत्री और तत्कालीन सहकारिता मंत्री गोपाल भार्गव ने कांग्रेस के आरोप का जबाव भी दिया। बीते दिनों प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने आरोप लगाए थे कि मंत्री भार्गव से मुख्यमंत्री ने सहकारिता विभाग इसलिए वापस ले लिया ताकि वो बड़े घोटाले में न फंस जाएं। इस बात का जबाव देते हुए मंत्री भार्गव ने कहा कि एक मंत्री को सभी विभाग नहीं मिल सकते हैं। प्रदेश के कार्यों को संतुलन में बनाए रखने के लिए विभागों में फेरबदल किए गए हैं।