भोपाल। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज में दोपहिया वाहन से आने वाले छात्रों को हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि हॉस्टल वार्डन देखे कि परिसर में ड्रग्स और ड्रिंक्स उपलब्ध नहीं हो।
मंत्री दीपक जोशी ने यह निर्देश तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि सभी शासकीय एवं निजी इंजीनियरिंग कॉलेज तथा आईटीआई का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करें।
दीपक जोशी ने कहा कि दोपहिया वाहन एजेंसी मालिकों से बात कर युवाओं को मैकेनिक की ट्रेनिंग दिलवायें। उन्हें गैस मैकेनिक की भी ट्रेनिंग दी जाये। उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दें। इंजीनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान के लिए फील्ड में भी ट्रेनिंग दिलवाई जाये। जोशी ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं को भी शीघ्र पूरा करने को कहा। बैठक में प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा ने तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।