
डीईओ अनुराग जायसवाल ने बताया कि सभी स्कूलों के प्राचार्यों को यह निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इन्हें कहा गया है कि बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए हर दिन उनकी सीट में बदलाव किया जाए। खासकर जो बच्चे पीछे की सीट पर बैठते हैं, उन्हें आगे बैठाया जाए। इसके अलावा हर दिन परिवर्तन किया जाए। इससे शिक्षक भी हर छात्र पर नजर रख सकेंगे।