भोपाल। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने राजेश चतुर्वेदी को सीबीएसई का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। वे 1987 बैच के मध्यप्रदेश कॉडर के आईएएस हैं। उनकी नियुक्ति पांच साल के लिए है। चतुर्वेदी लंबे समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में रहे हैं। लेकिन वे शुरू से ही प्रयोगधर्मी रहे। उन्होंने मप्र में रहते हुए प्रधानमंत्री को 28 पेज का ड्राफ्ट भेजा, जिसमें यह सुझाव था कि रोजगार की संभावनाएं किस तरह विकसित होंगी।
चतुर्वेदी इस समय दिल्ली में मप्र के आवासीय आयुक्त थे। वे वर्ष 2004 से 2011 तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे। इस दौरान तीन साल वे शहरी विकास मंत्रालय में बतौर डायरेक्टर रहे। इसी बीच दो वर्ष तक वस्त्र मंत्रालय में ज्वाइंट डायरेक्टर रहे।
साथ ही माइंस एंड मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन के चीफ विजिलेंस ऑफिसर भी रहे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर उद्योग विभाग में कमिश्नर बने। इसके बाद राज्य सरकार के कृषि उत्पादन आयुक्त रहे। चतुर्वेदी की पत्नी भी दिल्ली पब्लिक स्कूल में टीचर हैं।