
MPPEB ने पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 14283 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इन पदों के लिए भारी संख्या में योग्य उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। आवेदन करने के बाद से उम्मीदवार एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए हैं।
उम्मीदवारों को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में एडमिट कार्ड ले जाना जरूरी है। एग्जाम सेंटर में इसके बिना एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद यह भी जांच के लें कि उसमें दी गई सारी जानकारी सही है। कई बार एडमिट कार्ड में गलत जानकारी भी पब्लिश हो जाती है।
मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड को व्यापम के नाम से जाना जाता है। बोर्ड कई प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए भी एग्जाम करवाता है। मेडिकल दाखिले में हुए घोटाले की वजह से यह बोर्ड काफी चर्चा में भी रहा है। इसका संचालन मध्यप्रदेश सररकार का डायरेक्टरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन विभाग करता है।