![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhe1jKdZQYHms7ZhuqPuD8XcSiy54RSkC_pffSE9aN7c_5qOdhlN7yB0qByiitfSzpraX3IhFmiJTMJT4_nWHVKerkwF-uvDh5D7thkUeyyc8qVkYKa5ytrdEpogZMzhNuL63X3VpMak8c/s1600/55.png)
लगातार राज्य बदल रहे थे दोनों
डॉग स्क्वाड के कॉन्स्टेबल के अचानक गायब होने और उसकी पत्नी द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराने पर हरकत में आई राजधानी की जहांगीराबाद पुलिस ने तलाश शुरू की, तो पता चला कि इब्राहिम ने घर में बताया था कि वह शादी में शामिल होने दिल्ली जा रहा है, जबकि विभाग में बीमारी का बहाना बताकर निकला था।
कई राज्यों में घूमा
मामले में पुलिस तब हैरान रह गई जब राजधानी के ही हबीबगंज थाने में रिश्तेदार ने अपनी पत्नी के लापता होने का मामला दर्ज कराया। शक के आधार पर पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन नंबर ट्रेस करना शुरू किया तो उनकी लोकेशन राजस्थान, महाराष्ट्र आंध्रप्रदेश व अन्य राज्यों में एक साथ मिली।
इन दिनों साउथ इंडिया में
खास बात रही कि इस दौरान दोनों ने किसी का कॉल रिसीव नहीं किया, जिससे पुलिस भी उन्हें ट्रेप नहीं कर पाई। अब दोनों की लोकेशन लंबे समय से दक्षिण भारत के एक ही क्षेत्र में मिल रही है। इधर पुलिस ने उसे हिरासत में लेने की तैयारियां भी शुरू कर दी है।