भोपाल। हरियाणा में हाल ही में हुई पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में युवकों ने अपना स्टेमिना बढ़ाने के लिए नशीली दवाओं का प्रयोग किया था। इसका खुलासा होने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस भी इसे लेकर मंथन कर रहे हैं। अफसरों को आशंका है कि शारीरिक परीक्षा में स्टेमिना बढ़ाने के लिए कुछ अभ्यर्थी नशीली दवाओं का सेवन कर सकते हैं।
सूत्रों की मानी जाए तो इस पर पुलिस मुख्यालय इस पूरी भर्ती को पारदर्शी तरीके से करना चाहता है। इसलिए नशे का सेवन कर कोई भी अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में शामिल ना हो सके। इस पर अभी से विचार किया जा रहा है। इससे बचने के लिए दो उपाय पर तेजी से विचार चल रहा है। जिसमें डोप टेस्ट करवाना और दूसरा जिला कलेक्टरों द्वारा नशीली दवाओं का बिना डॉक्टर की सलाह के किसी को नहीं देने के आदेश का सख्ती से पालन करवाना।
प्रदेश पुलिस में इस वर्ष 14283 आरक्षकों की भर्ती होना है। इनका चयन लिखित परीक्षा पास करने के बाद 800 मीटर दौड़, लंबी कूद जैसी शारीरिक परीक्षा पास करने के बाद किया जाएगा।