रतलाम। जलसंकट से त्रस्त लोगों का नेतृत्व करते हुए कांग्रेसी नेता वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने पीएचई आॅफिस में जमकर हंगामा बरपाया। उन्होंने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पर झूठी जानकारी देने का आरोप लगाते हुए घेर लिया। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को अपने साथ जमीन पर बिठाया और धमकाते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही जल संकट का निराकरण नहीं हुआ तो तुझे गधे पर बिठाकर पूरे रतलाम में घुमाएंगे।
कांग्रेसी नेता वीरेंद्रसिंह सोलंकी के साथ दर्जनों ग्रामीण रतलाम के पीएचई ऑफिस पहुंचे थे। ये लोग आलोट में जल आवर्धन योजना के बंद होने और आसपास के क्षेत्रों में जल संकट को लेकर खासे नाराज थे, जिसका पूरा गुस्सा आज इन लोगों ने कार्यपालन यंत्री केपी वर्मा पर उतार दिया।
पहले तो इन कांग्रेसी नेताओं ने पीएचई ऑफिस में मटके फोड़कर प्रदर्शन किया। उसके बाद कांग्रेसियों पर आरोपों की ऐसी बौछार कर दी कि हर कोई बगले ताकता नजर आया। कांग्रेसी नेताओं ने यहां तक कह दिया कि, आलोट में पानी की परेशानी जल्दी दूर नहीं होगी तो वे कार्यपालन यंत्री को रतलाम में गधे पर बैठाकर घुमाएंगे।
इतना ही नहीं ईई केपी वर्मा से कहा गया कि, वे होश में रहे। सरकारें तो आती जाती रहती हैं। अधिकारी एसी ऑफिस छोड़कर फील्ड में काम करें। कांग्रेसियों का कहना था कि, ईई जिन नल जल योजनाओं को वे आलोट क्षेत्र में चालू बता रहे हैं, वे सभी पूरी तरह से बंद हैं। कांग्रेस नेता वीरेंद्र सोलंकी का कहना है कि, पीएचई के अधिकारी जनता को गुमराह कर रहे हैं। समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर वे उग्र आंदोलन भी करेंगे। इस दौरान ईई केपी वर्मा से कांग्रेसियों ने लेटर हेड पर उनसे समस्याओं का जवाब भी लिखवाया।
पूरे वाकए के दौरान ईई ने जवाब भी दिए, लेकिन अधिकांश समय ईई मुंह झुकाकर कांग्रेसियों की बदसलूकी सहते रहे। प्रदर्शन के बाद कार्यपालन यंत्री केपी वर्मा ने कहा कि आलोटवासियों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा।