दिसम्बर तक स्कूलों में भर्तियां हो जाएंगी: शिक्षामंत्री | mp samvida shala shikshak recruitment 2016

भोपाल। मप्र के नए शिक्षामंत्री विजय शाह ने कहा है कि दिसम्बर तक वो स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती पूरी करवा देंगे। याद दिला दें कि मप्र के तमाम स्कूलों में हजारों पद वर्षों से रिक्त चल रहे हैं। व्यापमं संविदा शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख भी घोषित कर चुका था परंतु बाद में उसे टाल दिया गया। आरोप है कि इस भर्ती को रोककर सरकार चुनावी फायदा उठाना चाहती है। 

मध्यप्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री विजय शाह ने कहा है कि, स्कूल जाने वाले प्रत्येक बच्चे का आधार कार्ड और बैंक खाता खोल जाएगा। बच्चों को एक ही रंग की साइकिलें बांटी जाएंगीं। मंत्री विजय शाह ने बताया कि प्रदेशभर के सभी स्कूलों में बच्चों को सरकार साइकिल खरीद कर देगी। खास बात यह है कि ये साइकिलें अलग-अलग रंग की न होकर एक ही रंग होंगीं।

उन्होंने कहा कि, प्रदेशभर में इस वर्ष 5 लाख साइकिल बांटने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, दिसंबर तक स्कूलों के खाली पद भर जाएंगे। वहीं, 15 अगस्त तक ई-अटेंडेंस शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा स्कूलों में बच्चियों की सुरक्षा के मद्देनजर कैमरे लगाने पर भी विचार किया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });