रायसेन में मंत्री की कार धंसी, पानी में डूब रहा है सतना | MP Weather News

भोपाल। मप्र में लगातार चल रही बारिश ने अब हालात भयावह बना दिए हैं। प्रशासनिक मदद कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है। रायसेन में मंत्री रामपाल सिंह के घर के बाहर ही कीचड़ इस कदर हो गया कि उनकी कार ही फंस गई। सतना में लगभग सारी बस्तियों में पानी भरता जा रहा है। यदि अगले 48 घंटे इसी तरह बारिश हुई तो सतना शहर में काफी नुक्सान होगा। 

सतना में अधिकांश बस्तियों में पानी भर गया है। यही कारण है कि प्रशासन को पानी की निकासी के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा सतना का पन्ना के बीच का सड़क संपर्क टूट गया है। राहत और बचाव के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। 

सागर जिले में भी बारिश ने जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हेा गया है। सागर का अन्य स्थानों छतरपुर, दमोह से सड़क संपर्क प्रभावित हुआ है। बीना क्षेत्र में बारिश के कारण एक दो मंजिला मकान भी ढह गया है, मगर कोई भी हताहत नहीं हुआ है। 

प्रदेश के नए नियुक्त पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह के लिए भी बारिश मुसीबत का सबब बन गई। रायसेन के बेगमगंज में रामपाल सिंह की कार उनके घर के सामने ही कीचड़ में फंस गई। नगर पालिका सीएमओ बीएस चौहान, तहसीदार राजेश सिंह, कई पार्षदों और नगर पालिका कर्मचारियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद कार को कीचड़ से बाहर निकाला।

वहीं, श्योपुर जिले में कूनो नदी पर बना पुल बह गया। इस वजह से पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। उचित वैकल्पिक इंतजाम नहीं होने की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

बारिश से पन्ना जिले का बुरा हाल है। यहां केन नदी का जलस्तर बढ़ा है तो दूसरी ओर नाले उफान पर है। इसके साथ ही देवेंद्रनगर बांध का जलस्तर भी बढ़ा है। बिगड़ते हालात को देखते हुए कलेक्टर शिवनारायण सिंह चौहान ने प्रशासनिक अमले को सतर्क व सजग रहने के निर्देश दिए है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });