
सिवनी में श्री कृष्णा हीरो मोटर कॉर्प शो रूम के संचालक अनुराग त्रिपाठी द्वारा करोड़ों की टैक्स हेराफेरी करने की शिकायत कर विभाग को मिली थी। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए 15 जुलाई को शो रूम पर छापामार कार्रवाई की गई।
पांच दिन चली इस कार्रवाई के दौरान दस्तावेजों की जांच में करीब 4 करोड़ के सेल्स टैक्स में हेराफेरी पाई गई। इस मामले में कार्रवाई करते हुए शो रूम के संचालक अनुराग त्रिपाठी को विभाग के डिप्टी कमिश्नर प्रदीप दुबे ने डेढ़ करोड़ से अधिक का टैक्स सरेंडर करने के निर्देश दिए हैं। आरोपी संचालक यदि ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।