
छतरपुर पुलिस के अनुसार, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री लता राजे चौहान के बेटे राहुल का शव कोतवाली के प्रताप मार्केट स्थित अपने मकान की तीसरी मंजिल पर एक कमरे में खून से लथ-पथ मिला था। राहुल की धारदार हथियारों से कई वार कर हत्या की गई थी। हत्याकांड के तीन दिन बाद पुलिस ने राहुल के एक ही नाबालिग रिश्तेदार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। यह रिश्तेदार राहुल के घर में रहकर पढ़ाई करता था।
समलैगिंग रिश्तों में गई जान
आरोपी ने पुलिस को बताया कि राहुल उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करता था। आरोपी की बात पर यकीन किया जाए तो कि राहुल ने उसके अनैतिक कृत्य का वीडियो भी बनाकर रखा था। शनिवार की रात को भी करीब दो बजे उसने अपने नाबालिग रिश्तेदार पर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया था। आरोपी के इनकार करने पर राहुल ने उसके साथ कथित तौर पर मारपीट करते हुए उसका वीडियो सार्वजनिक कर बदनाम करने की धमकी दी। इस बात से खफा होकर आरोपी ने राहुल पर धारदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने हथियार को साफ किया और सारे सबूत मिटाते हुए अपने कमरे में जाकर सो गया।
सुहागरात तक नहीं मनाई थी राहुल ने
राहुल की शादी इसी साल 28 अप्रैल को हुई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में राहुल की पत्नी से भी पूछताछ की थी। उसने पुलिस को बताया कि, राहुल ने शादी के बाद उससे किसी तरह कोई रिश्ते नहीं बनाए। मर्डर वाले दिन भी रात को वह देर से घर लौटा था। पत्नी ने उससे अपने कमरे में चलने को कहा था तो उसने नाबालिग रिश्तेदार से बात करने का हवाला देकर बाद में आने का बोला था। इसके बाद पत्नी कमरे में जाकर सो गई थी।
पहले पत्नी फिर नौकर पर शक जताया
हत्याकांड का खुलासा होते ही हत्या का आरोप उसकी पत्नी पर मढ़ दिया गया था। कहा गया था कि मृतक ने अपनी पत्नी को पराए मर्द के साथ रंगरेलियां मनाते देख लिया था, इसलिए उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में भी ले लिया था। इसके बाद पुलिस ने घर के नौकर को हिरासत में लिया और उसे भी थर्ड डिग्री दी गई।