
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री को सलाह दी कि जब कश्मीर उबाल पर है तो उस वक्त वह अपना विदेश दौरा छोटा करें और स्वदेश लौटें। सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का अनुसरण करें जो डलास में पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी के बाद अपना दौरा अधूरा छोड़कर स्वदेश लौट गए थे।
उन्होंने कई ट्वीट किये और कहा, ‘कश्मीर जल रहा है। 21 लोग लोगों की मौत हो गई। सुरक्षा बलों पर रोजाना हमले हो रहे हैं। अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है और मोदीजी ढोल बजा रहे हैं। कम से कम अब तो जाग जाइए।’