रुड़की। यहां कोलकाता के एक मुस्लिम युवक को ईद की नमाज अता करने से केवल इसलिए रोक दिया गया क्योंकि उसके हाथ पर ॐ टैटू गुदा हुआ था। हंगामा इस कदर बरपा कि युवक काफी समय तक सदमे में रहा। पुलिस थाने में जब उसे पूरा यकीन हो गया कि उसकी जान सलामत है तब उसने बताया कि वो कोलकाता का रहने वाला है और पक्का मुसलमान है। टैटू बचपन में गुदवाया था जो उम्र के साथ बड़ा हो रहा है।
आज मंगलौर स्थित मस्जिद में जब लोगों द्वारा नमाज अता की जा रही थी तो भीड़ में बैठे एक युवक के हाथ पर बने टैटू को लेकर हंगामा मच गया। युवक के हाथ पर ओम का टैटू गुदा हुआ था, साथ ही हिंदू देवी की आकृति बनी हुई थी। पूरे मस्जिद में हड़कंप मच गया। लोगों ने उसे पकड़ लिया और हंगामा करने लगे। युवक बुरी तरह से घबरा रहा था। उसे कुछ सूझ नहीं रहा था। वो बदहवास हो रहा था। तभी किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दी। जैसे ही पुलिस को सूचना लगी, भागी-दौड़ी पुलिस ने युवक को भीड़ से छुड़वाकर अपने कब्जे में लिया। उसे पूछताछ के लिए थाने ले गई।
थाने में खोला युवक ने टैटू का राज
थाने पहुंचकर पुलिस ने उससे सघन पूछताछ की। युवक ने खुद का नाम अफसर अली निवासी जंगीपारा हुगली कोलकाता बताया। उसने बताया कि यह टैटू बचपन में उसने एक मेले में गुदवाया था। युवक ने आगे बताया कि वह उस वक्त इस टैटू के बारे में ज्यादा नहीं जानता था। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। पुलिस के अनुसार, अफसर अली पिछले दो साल से मंगलौर में एक ढाबे में काम करता है। पुलिस ने यह भी बताया कि युवक के टैटू को लेकर भड़का विवाद अब शांत है। इलाके में शांति है।