भाजपा के चुनाव-चिन्ह के खिलाफ याचिका दर्ज | National Political News

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के चुनाव-चिन्ह के खिलाफ बॉम्‍बे हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। जिसमें कहा गया है है कि भाजपा का चुनाव-चिन्ह 'कमल' को वापस लिया जाना चाहिए। याचिका कर्ता हेमंत पाटिल ने कोर्ट इस संबंध में दलील दिया है कि 'कमल' भारत का राष्ट्रीय पुष्प है जिसका उपयोग किसी भी राजनीतिक दल द्वारा अपने चुनाव चिन्ह के तौर पर नहीं किया जा सकता है।

उन्होने आरोप लगाया है कि बीजेपी अपने चुनावी फायदे के लिए इसका उपयोग कर रही है। जो कि Emblems and Names (Prevention of improper use) Act 1950 का उल्लंघन है।याचिका में कहा गया है कि 'कमल एक पवित्र फूल है जिसे पौराणिक कथाओं में महत्‍वपूर्ण स्‍थान प्राप्‍त है। यह भारतीय संस्‍कृति के लिए शुभ चिन्‍ह है। कमल देवी लक्ष्‍मी का पुष्‍प है और धन, समृद्धि और उर्वरता का प्रतीक है' याचिका पर अगले सप्‍ताह सुनवाई हो सकती है।

याचिकाकर्ता ने कहा कि इससे पहले उसने चुनाव आयोग से भी इस बाबत अपील की थी, लेकिन उस पर अमल नहीं किया गया, इसलिए मुझे बॉम्‍बे हाई कोर्ट जाना पड़ा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });