महिलाओं के कमरे में घुस रहा था बिजली अधिकारी, भाजपा नेता ने पीटा | Neemuch News

कमलेश सारड़ा/नीमच। यहां भाजपा महामंत्री संतोष चौपड़ा एवं बिजली कंपनी जेई औंकार प्रसाद के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। जेई का आरोप है कि भाजपा नेता पर 22435 रुपए बकाया है, मांगा तो पिटाई कर दी जबकि भाजपा नेता का कहना है कि पूरा पैसा जमा है। जेई जबरन महिलाओं वाले कमरे में घुस रहा था, रोका तो हाथापाई करने लगा। 

जेई का आरोप
जेई औंकार प्रसाद ने बताया कि भाजपा महामंत्री के घर का बिजली बिल पिछले चार माह से बकाया था। जिसकी राशि 22435 रू. थी। पिछले 4 माह से बिल जमा नहीं करवाने पर बिजली कनेक्शन काटने गए, तो संतोष चैपड़ा ने मेरे साथ मारपीट की, दो थप्पड़ व घूसे भी मारे।

भाजपा नेता का आरोप
इधर भाजपा महामंत्री संतोष चौपड़ा भी मारपीट के मामले में केंट थाने पहुंचे गए। श्री चौपड़ा का कहना था कि बिजली कंपनी जेई औंकार प्रसाद जबरदस्ती हमारे घर में घुस गए। हमारे यहां दो ही कमरे हैं। एक कमरे में महिला थी। मैंने जेई व उनके साथियों से कमरे के बाहर बात करने के लिए कहा तो, मेरे साथ झूमा-झपटी करने लगे। ये 4-5 लोग थे। इन्होंने मेरे व बेटे के साथ मारपीट की। मेरा बिजली का बिल भी बकाया नहीं है। बिल जमा की रसीद भी है मामले के तुरंत बाद जेई व उनकी टीम केंट थाने पहुंच गए थे। मेडिकल जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए थाने पर ही रूके थे।

पुलिस ने क्या किया
केंट थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में क्राॅस कायमी की है। इधर जेई ओंकारनाथ पर भी मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसमें 323, 294 व 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });