---------

मप्र में प्रभारी मंत्रियों की नई लिस्ट | New List of Minister in-charge in MP

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह ने अंतत: अपने मंत्रियों के बीच प्रभार वाले जिलों का भी बंटवारा कर ही दिया। अब मंत्रीमंडल में करने को कुछ शेष नहीं रहा। देखना यह है कि शिवराज मंत्रीमंडल का यह नया स्वरूप मप्र में क्या कुछ नया कर पाता है। मप्र की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए भोपाल समाचार डॉट कॉम। 

ये रही लिस्ट 
1.जयंत मलैया-इंदौर
2.गोपाल भार्गव- भोपाल 
3.गोरीशंकर शेेजवार- जबलपुर
4.नरोत्तम मिश्रा-रीवा 
5.ओमप्रकाश ध्रुवे- उमरिया सतना 
6.विजय शाह-खरगोन बड़वानी
7. गोरीशंकर बिसेन- ग्वालियर छिंदवाड़ा 
8.रुस्तम सिंह-शिवपुरी टीकमगढ़ 
9.अर्चना चिटनिस- मंदसौर नीमच
10.उमाशंकर गुप्ता-सागर भिंड 
11.कुसुम मेहदेले-दमोह छतरपुर 
12.यशोधरा राजे-राजगढ़ 
13.पारस जैन-खंडवा बुरहानपुर 
14.राजेंद्र शुक्ल-शहडोल सिंगरौली 
15.अंतर सिंह आर्य- धार 
16.रामपाल सिंह- नरसिंहपुर सीहोर
17.ज्ञान सिंह-कटनी डिंडोरी 
19.माया सिंह-दतिया मुरैना 
20.भूपेंद्र सिंह- उज्जैन विदिशा 
21.जयभान सिंह-गुना अशोकनगर 
22.दीपक जोशी- शाजापुर रतलाम 
23.लाल सिंह आर्य-बैतूल हरदा
24.शरद जैन-बालाघाट सिवनी
25.सुरेन्द्र पटवा-देवास आगर 
26.हर्ष सिंह-सीधी 
27.संजय पाठक-मंडला अनूपपुर 
28.ललिता यादव- श्योपुर पन्ना
29.विश्वास सारंग-झाबुआ अलीराजपुर 
30.सूर्य प्रकाश मीणा- रायसेन.होशंगाबाद

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });