
जानकारी के मुताबिक, बिछिया थाना क्षेत्र में सोमवार को गाड़ी पार्किंग को लेकर सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरू प्रधान का एनएसयूआई के कार्यकर्ता आयुष मरावी, पीयूष मरावी और उनके साथी के साथ विवाद हो गया।
इस विवाद ने देखते ही देखते खूनी रूप ले लिया और वीरू प्रधान ने बेसबॉल बैट निकालते हुए तीनों युवकों पर ताबड़तोड़ जानलेवा वार शुरू कर दिए। इस घटना में तीनों युवकों के सिर सहित शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे वो लहूलुहान हो गए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं घटना के बाद घायल युवकों को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि घायलों में से आयुष मरावी और पीयूष मरावी की हालत गंभीर है, जिसे देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।