सरपंच संघ के वाइस प्रेसीडेंट ने NSUI के कार्यकर्ताओं को पीटा

मंडला। जिले में सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष की गुंडागर्दी सामने आई है। झगड़े के दौरान उपाध्यक्ष इतना आक्रोशित हुआ कि उसने तीन युवकों पर बेसबॉल बैट से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में बुरी तरह घायल हुए युवकों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, बिछिया थाना क्षेत्र में सोमवार को गाड़ी पार्किंग को लेकर सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरू प्रधान का एनएसयूआई के कार्यकर्ता आयुष मरावी, पीयूष मरावी और उनके साथी के साथ विवाद हो गया।

इस विवाद ने देखते ही देखते खूनी रूप ले लिया और वीरू प्रधान ने बेसबॉल बैट निकालते हुए तीनों युवकों पर ताबड़तोड़ जानलेवा वार शुरू कर दिए। इस घटना में तीनों युवकों के सिर सहित शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे वो लहूलुहान हो गए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं घटना के बाद घायल युवकों को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि घायलों में से आयुष मरावी और पीयूष मरावी की हालत गंभीर है, जिसे देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });