भोपाल। संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल द्वारा वर्ष 2016 के पद्म पुरस्कार यथा पद्म विभूषण, पदम भूषण, एवं पद्मश्री हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये गए हैं। खेलों में अद्वितीय प्रतिभावान/खेल हस्ती अपने आवेदन कार्यालय पुलिस अधीक्षक (खेल और युवा कल्याण) पुलिस कंट्रोल रूम पर 16 जुलाई 2016 तक अथवा भारत सरकार की वेबसाइट www.padmaawards.gov.in पर 15 सितम्बर 2016 तक स्वयं भी प्रेषित कर सकते हैं।
पद्म पुरस्कारों के लिए यहां आवेदन करें | Padma Award 2016 Nomination Apply Here
July 14, 2016
Tags