
कार्यक्रम के दौरान गारद में खड़ी दो महिला सिपाहियों के हाथ से रायफल छूट गई। दोनों ग्राउंड पर ही गिर गईं। लाइन में खड़ी कई महिला सिपाहियों को चक्कर आने लगे। यह देख आरआई के निर्देश पर ग्राउंड पर पानी की बोतलें भेजीं गईं। महिला सिपाहियों को चेहरे पर पानी के छींटे मारकर उनको होश में लाया गया। 7 महिला सिपाहियों को हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।