भोपाल। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पीके मिश्रा और उनके दोस्त पदमजीत सिंह के साथ पिछली 28 जून को मानसरोवर स्थित सृष्टि होटल में मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को एमपी नगर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनमें से एक केबिनेट मंत्री रामपाल सिंह का भांजा है।
एमपी नगर टीआई सूर्यकांत अवस्थी ने बताया कि आज सोमवार सुबह ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पीके मिश्रा के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपी पवन राजपूत, राजू बाथम और राहुल को गोविंदपुरा स्थित गौतम नगर अंडर ब्रिज के नीचे पकड़ा गया है। सूर्यकांत अवस्थी का कहना है कि मारपीट करने के उपरांत यह तीनों आरोपी पिछली 28 जून से फरार थे। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर इनको पकड़ा गया है।
टीआई अवस्थी का कहना है कि पवन राजपूत को शिवराज सरकार के केबिनेट मंत्री रामपाल सिंह का भांजा बताए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन पूछताछ के दौरान पवन राजपूत ने अपने आप को रामपाल सिंह का भांजा होने से नकारा है। आरोपियों पर मारपीट की धारा 294, 323, 427, 34, 506 के तहत का मुकदमा दर्ज है।