
उड़नदस्ता टीम के सदस्य दिनेश पटेल ने कोर्ट में कबूला कि चुनाव के वक्त सूचना मिली थी कि भाजपा प्रत्याशी बघेल बर्तन बांट रही हैं। तब टीम बर्तन की दुकान पहुंची थी। टीम ने जब बर्तन लेने आए लोगों से बातचीत की तो उन्होंने पर्ची से बर्तन लेना बताया और बघेल का नाम भी लिया।
टीम ने इसकी वीडियो रिकार्डिंग की थी, जिसे कोर्ट में प्ले किया गया। एक अन्य गवाह के रूप में मनावर एसडीएम भी हाजिर हुए। कोर्ट ने उन्हें 21 जुलाई को मूल दस्तावेज अनिवार्य रूप से लाने के आदेश दिए।