---------

REWA से JOB तलाशने BHOPAL आई युवती की संदिग्ध मौत


भोपाल। रीवा से नौकरी की तलाश में आई एक इंजीनियरिंग छात्रा की ​संदिग्ध मौत हो गई है। युवती का नाम रीना पटेल उम्र 25 वर्ष बताई गई है। रीना रीवा जिले के मनगवां टाउन की रहने वाली है। उसके शरीर पर किसी भी तरह की मारपीट या खरोंच के निशान नहीं मिले हैं और ना ही डॉक्टरों ने जहर का मामला बताया है। पुलिस मौत का कारण जानने की कोशिश कर रही है। 


यहां वो अपने ममरे भाई के साथ हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित ज्योतिबाफूले नगर में एक कमरे में रह रही थी। सोमवार सुबह जब रीना का भाई उसके पास गया तो वो उसे बेहोशी की हालत में मिली. घबराकर ममेरा भाई रीना को तुरंत जेपी अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही रीना के ममेरे भाई के बयान भी दर्ज किए गए। 

मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने रीना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि उसे कोई गंभीर बीमारी भी नहीं थी। अचानक इस तरह हुई मौत कई तरह के संदेह को जन्म दे रहा है। यह मामला भोपाल पुलिस के लिए एक चुनौती बन सकता है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });