RGPV: छात्रा के प्रवेशपत्र पर राखी सावंत की फोटो

भोपाल। राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय मप्र की इकलौती टेक्निकल यूनिवर्सिटी है। यहां तकनीकी ज्ञान बांटा जाता है और इसी यूनिवर्सिटी में तकनीक की बड़ी खामी सामने आई है। यूनिवर्सिटी ने फार्मेसी की एक छात्रा के प्रवेश पत्र पर राखी सावंत का फोटो छाप दिया। गजब देखिए कि जब छात्रा ने परीक्षा नियंत्रक को इस गलती के बारे में बताया तो बजाए उसे तत्काल ठीक करने के, परीक्षा नियंत्रक और उनके सहयोगी छात्रा को राखी सावंत कहकर चिढ़ाने लगे। 

परीक्षार्थियों के सामने जाती है रावा रिपोर्ट
परीक्षार्थी जिन परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देते हैं उनका डाटाबेस तैयार किया जाता है जिसमें उत्तर पुस्तिका का बारकोड, परीक्षार्थी का नाम, पिता का नाम और उसके हस्ताक्षर होते हैं। जिसे रावा (रिकॉर्ड ऑफ आंसर बुक एंड अटेंडेंस) कहा जाता है। यह रिपोर्ट परीक्षा हॉल में बैठे सभी परीक्षार्थियों के पास साइन के लिए जाती है। 

मार्कशीट में भी छपेगा यह फोटो 
जानकारी के अनुसार रावा रिपोर्ट (रिकार्ड ऑफ आंसर बुक एंड अटेंडेंस) में जो फोटो दी जाती है, वही प्रवेश पत्र में भी प्रकाशित होती है और यही फोटो मार्कशीट में ऑटोमेटिक लग जाती है। 

आरजीपीवी में कोई सुनवाई नहीं
छात्रा ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि मैंने इसकी शिकायत कई बार आरजीपीवी के परीक्षा नियंत्रक और अन्य अधिकारियों से की लेकिन अब तक मेरी फोटो नहीं सुधारी गई। साथी मुझे राखी सावंत कहकर चिढ़ा रहे हैं। 

कॉलेज या क्रिस्प ने की होगी शरारत 
मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है। ये हुआ है तो बहुत गलत है। कहां से गलती हुई और क्या ये किसी ने जानबूझकर की, इसे चेक कराना पड़ेगा। कोई शिकायत आएगी तभी कोई कार्रवाई की जा सकेगी।
एसके जैन, रजिस्टार, आरजीपीवी 

हम रावा रिपोर्ट क्रिस्प के जरिए करवाते हैं। कॉलेज इसे सत्यापित करता है। ये छेड़छाड़ कॉलेज के स्तर पर ही की गई होगी। मैं सोमवार को इस केस को मंगवाता हूं। 
मोहन सेन, परीक्षा नियंत्रक, आरजीपीवी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!