आफत की बारिश: सागर में सरकारी स्कूल ढह गया | Sagar News

सागर। जिले में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। बुधवार को बारिश के कारण कमजोर हो चुके एक स्कूल का भवन भी ढह गया। गनीमत ये रही बारिश के कारण छात्र स्कूल नहीं आए थे। सागर में केसली विकासखण्ड के ग्राम कुकवारा में भारी बारिश से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बारिश का असर अब इमारतों पर भी दिखने लगा है।

बुधवार को कुकवारा के शासकीय स्कूल का भवन अचानक ढह गया। हालांकि यहां राहत की बात ये रही कि इस दौरान कोई भी हताहत नहीं हुआ। बारिश के कारण बच्चे भी स्कूल में नहीं थे, यदि छात्र-छात्राओं के रहते हुए भवन ढहता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

गौरतलब है कि सागर में पिछले दो दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। इस वजह से नदी नाले उफान पर आ गए हैं। नदियों का पानी पुलों के ऊपर से बहने लगा है, जिससे कई इलाके एक-दूसरे से कट गए हैं। वहीं शहरी इलाकों में भी घरों में पानी भर गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });