SATNA सेना के हवाले, मप्र में त्राहि त्राहि | MP Weather News

भोपाल। सतना में भारी बारिश के चलते 300 से ज्यादा गांव डूब गए हैं। राहत कार्यों के लिए सतना को सेना के हवाले कर दिया या है। अकेले उचेहरा में ही 250 से ज्यादा मकान ढह गए हैं। कुल कितना नुक्सान हुआ, इसका आंकलन फिलहाल नहीं लगाया जा सकता। बार बार हो रही बारिश के कारण राहत कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। 

देर रात से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में सैकड़ों लोगों को बस्तियों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा सतना से पन्ना के बीच का सड़क संपर्क टूट गया है. मार्गों पर कई फीट पानी भर जाने से सतना-अमरपाटन, सतना-रीवा, सतना-मैहर मार्ग भी बंद हो गए हैं। शहर इलाकों में पानी भरा हुआ है। सतना शहर में 6 इंच पानी की खबर आ रही है। 

  • तवा नदी में बाढ़ के हालात बन गए हैं। 
  • पन्ना में बांध से छोड़े गए पानी की वजह से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। 
  • रीवा में एक झरने में बहे चार युवकों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है.
  • नर्मदा ने रौद्र रुप धारण कर अनेक स्थानों पर खतरे के निशान को पार कर लिया है। 
  • पर्यटक स्थल पचमढी का संपर्क आज भी दुनिया से कटा रहा।  वहां हजारों पर्यटक वहां फंसे हुए है।
  • बारिश के चलते नर्मदा, बेतवा, केन, जामनी सहित अन्य नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। 
  • नदी नालों के किनारे की बस्तियों में जल भराव हो रहा है, इसके साथ ही सड़क संपर्क प्रभावित हो रहा है।
  • भोपाल में भी भारी वर्षा के चलते अनेक निचली बस्तियों में पानी भर गया। कमला नगर क्षेत्र में आज सुबह एक बिजली का खंभा झोपडी पर गिर जाने के कारण दो बच्चों सहित चार व्यक्ति घायल हो गये। 
  • दमोह में हटा के गैसाबाद में कई गांवों का जिले से संपर्क टूट गया है। 
  • गैसाबाद में भी आदिवासी मुहल्ला और हरिजन मुहल्ला में पानी आ गया है। 
  • जबेरा जनपद के घटेरा पहुंचकर एसडीएम ने घटेरा को खाली करने के लिए मुनादी करवाई। व्यरमां नदी का जल स्तर बढ़ गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });