उत्तरप्रदेश में शीला दीक्षित सीएम केंडिडेट घोषित | Sheela Dixit CM Candidate of UP from Congress

नई दिल्‍ली। कांग्रेस ने उत्‍तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित को अपना मुख्‍यमंत्री पद का उम्‍मीदवार घोषित कर दिया है। कांग्रेस नेता और यूपी के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने गुरुवार शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करते हुए इस बात की आधिकारिक घोषणा की।

घोषणा के बाद शीला दीक्षित ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो विश्‍वास किया और जिम्‍मेदारी दी है मैं प्रार्थना करती हूं कि इसके लायक बनूं। मुझे यकीन है कि यूपी में कांग्रेस का नतीजा बेहतर होगा। हम सब मिलकर मेहनत करेंगे। यूपी में चुनौती बड़ी है लेकिन हम हिम्‍मत से जाएंगे और इस उम्‍मीद से जाएंगे कि इस बार हम अवश्‍य जीतेंगे। प्रियंका गांधी द्वारा प्रचार के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि मैं चाहूंगी की प्रियंका यूपी में चुनाव प्रचार करें। एसीबी के समन पर उन्‍होंने कहा कि यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है।बता दें कि शीला दीक्षित उन्‍नाव की बहू हैं और उनके ससुर शंकर दीक्षित राज्‍य के दिग्‍गज कांग्रेसी नेता रहे हैं।

ससुर से सीखी सियासत, अब यूपी का दारोमदार
खुद शीला दीक्षित भी 1984 से लेकर 1989 तक कन्‍नौज से चुनाव लड़कर सांसद बनी हैं। माना जा रहा है कि शीला को चुनाव में कांग्रेस का चेहरा बनाने को लेकर कांग्रेस बड़ा दांव खेल रही है। राज्‍य में जातिगत समीकरणों को अपने पक्ष में करने के लिए उनका नाम चुना गया है। शीला ब्राम्‍हण समाज से आती हैं और ब्राम्‍हण वोटों को लुभाने के लिए उन्‍हें चेहरा बनाया जा रहा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });