
जानकारी के अनुसार जिले के बदरवास वन थाने में पदस्थ वनपाल जगदीश जिंजबार अपनी बाइक से जंगल में गश्त कर रहा था। तभी दिनेश भील ने उसे घेर लिया। दिनेश भील ने वनपाल पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया जिससे वनपाल घायल हो गया और वहीं तड़प तड़पकर उसने दम तोड़ दिया।
बताया गया है कि आरोपी दिनेश इलाके के भू माफियाओं में से एक है जो जंगल की जमीनों पर कब्ज़ा करते हैं। वनपाल जगदीश की गश्त के कारण बार बार उनके अतिक्रमण की सूचनाएं अधिकारियों तक पहुंच रहीं थीं। वो जंगल की जमीनों पर कब्जा नहीं कर पा रहे थे। इसी के चलते फारेस्ट गार्ड की हत्या कर दी गई।
शिवपुरी की खबरें विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए।