उज्जैन। गुरूनानक अस्पताल में दो युवकों के साथ हुई मारपीट में घायल हुए एक शख्स की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुासर मारपीट से घायल हुए चन्द्रावजीगंज के रहने वाले गोपाल शर्मा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि गोपाल के मौत की जांच की जा रही है। उनका कहना है कि पहली नजर में यह मामला हत्या का लगता है। मगर मामले की जांच के बाद ही सही वजह का पता चल पाएगा।
क्या है मामला
दरअसल गुरूनानक अस्पताल के प्रबंधकों को शक था कि उदयसिंह राणा और गोपाल अस्पताल के मरिजों को अपने स्वार्थ के लिए निजी अस्पातल में भेजते हैं। इसी बात को लेकर अस्पताल प्रबंधन के कुछ लोगों ने उन दोनों के साथ मारपीट की। जिसकी वजह से दोनों घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां पर उदय को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं, गोपाल का इलाज चल रहा था, और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।