भोपाल। गौरव गृह निर्माण समिति द्वारा भोपाल में रोक के बावजूद shubhalay vihar में मकान तान दिए गए। इतना ही नहीं उन्हें बेच भी दिया गया। इस मामले में नगरनिगम भोपाल ने 2008 में निर्माण पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन अधिकारियों से मिली भगत के चलते 2009 में मकान तान दिए गए।
जब सीएम हेल्पलाइन में दो बार इसकी शिकायत की गई लेकिन अधिकारी द्वारा गलत जानकारी दी गई और शिकायत को विलोपिय किया गया लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा जब नगरनिगम आयुक्त छवी भारद्वाज को विस्तार से प्रमाण के साथ बताया गया। तो उन्होंने तत्काल दोषियों पर कार्यवाही करने का आदेश भवन अनुज्ञा शाखा को दिया गया। लेकिन यहाँ पर भी दोषियों पर कार्यवाही न हो इसलिए शाहपुरा थाने की जगह बाग मुगलिया थाने को कार्रवाई के लिए लिख दिया गया।
सवाल यह है कि शाहपुरा थाना क्षेत्र के मामले में बाग मुगलिया थाने की पुलिस क्या और क्यों कार्रवाई कर सकेगी। नगरनिगम के अधिकारियों की बिल्डर्स से मिली भगत और इसके चलते उपभोक्ताओं से ठगी के मामले लगातार सामने आ रहा है। इस मामले में भी उपभोक्ताओं के साथ ठगी हो गई। उन्हें मालूम ही नही कि जो मकान उन्होंने महंगे दामों में प्राइम लोकेशन के नाम पर खरीद लिए हैं, दरअसल उनके निर्माण पर रोक लगी थी। अब उन्हे गिराया जा सकता है।