
शहर के निंबालकर के गोठ में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। उसका पति सिंगापुर में नौकरी होने के कारण अक्सर बाहर ही रहता था। इसी का फायदा उठाकर एक दिन शहरी बदमाश समीर अप्रैल 2015 में महिला के घर में घुस आया। जब महिला ने उसका विरोध किया तो उस पर उसने कट्टा तान दिया और महिला के साथ रेप कर डाला।
इस दौरान बदमाश ने महिला के बच्चों को जान से मारने की धमकियां दीं और फिर लगातार रेप करता रहा। हाल ही में जब महिला का पति सिंगापुर से लौटकर आया तो उसने अपनी साथ हुई घटना बताई। आखिरकार सोमवार को हिम्मत कर महिला और उसके पति ने आरोपी बदमाश समीर के खिलाफ कंपू थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी समीर के खिलाफ रेप और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। थाने के एसआई बीएल यादव के मुताबिक, समीर हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और कुख्यात सटोरिए माइकल का रिश्ते में भांजा भी लगता है।