---------

Spirit of Bhopal: झुलस रहा है कश्मीर, फिर भी 250 यात्री रवाना

भोपाल। इसे आप भोपालियों का भोलेनाथ पर भरोसा और साहस कह सकते हैं। अमरनाथ यात्रा पर आतंकियों का खतरा मंडरा रहा है। लगातार 3 दिन यात्रा प्रभावित रही फिर भी भोपाल से 250 यात्रियों का जत्था रवाना हो गया। मालवा एक्सप्रेस से यात्री जम्मू के लिए रवाना हुए। इनमें एक महिला सब इंस्पेक्टर समेत करीब 40 महिलाएं शामिल हैं। स्टेशन पर इन्होंने बातचीत में कहा कि ‘कश्मीर में उपद्रवी घटनाएं हो रही हैं, पर हम तो जा रहे हैं, जो होगा देखा जाएगा, भोलेनाथ रक्षा करेंगे।’ 

ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के सचिव रिंकू भटेजा के साथ सोमवार को मुख्य रेलवे स्टेशन 250 लोगों का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। इसके पूर्व स्टेशन परिसर में जत्थे में शामिल लोगों का पुष्पहार पहना कर स्वागत किया गया। भटेजा ने बताया कि जो लोग जा रहे हैं, उन्हें यात्रा रजिस्ट्रेशन कराने पर 12 व 13 जुलाई की तारीख मिली है। इन तिथियों में वे यात्रा नहीं कर सके तो फिर अगले साल ही मौका मिलेगा। 

महिला थाने में पदस्थ संध्या शर्मा व अनीता तिवारी समेत कई पुलिस कर्मचारी व भेलकर्मी भी इस जत्थे में शामिल हैं। अनीता ने कहा कि जम्मू पहुंचने पर ही हम सोचेंगे कि क्या करना है। यात्रा प्रारंभ हुई तो उसमें शामिल हो जाएंगे। यात्रा शुरू होने में विलंब हुआ तो वैष्णो देवी धाम पहुंचकर माता के दर्शन कर लौट आएंगे। यही बात गुड्डू अग्रवाल, राहुल अरोड़ा, प्रदीप सोनी दिनेश सिंह व वैभव सोनी ने यात्रा पर रवाना होने से पहले कही। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });