नईदिल्ली। बुलंदशहर गैंगरेप मामले में एक नया खुलासा सामने आया है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि घटना के बाद जब वे लोग रात को जिले के एसएसपी वैभव कृष्ण से मिलने पहुंचे तो उन्होंने मिलने से मना कर दिया था।
वहीं मीडिया के बढ़ते दबाव के चलते आशंका जताई जा रही है कि बुलंदशहर पुलिस फर्जी खुलासा कर सकती है। पुलिस पहले तो इस बड़ी वारदात को पुलिस मामूली रूप देकर दबाने में लगी थी, लेकिन मामला मीडिया में आने के बाद जिले के कप्तान ने जीडी रोककर एफआईआर दर्ज की। कहा जा रहा है कि फर्जी खुलासे के लिए पुलिस कबाड़ बीनने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे वह पूछताछ कर रही है।
18 घंटे बाद पहुंंचे थे एसएसपी वैभव कृष्ण
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि जिले के एसएसपी वैभव कृष्ण वारदात के 18 घंटे बाद मौके पर पहुंचे थे, क्योंंकि घटना स्थल पर डीआईजी के आने की सूचना थी। यूपी के डीजीपी जावीद अहमद ने कहा है कि ये वारदात बहुत संगीन है और अपराधियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा।
पुलिस की लापरवाही से हुई वाारदात
एडीजी (कानून-व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने स्वीकार किया कि यह वारदात पुलिस की लापरवाही का नतीजा है. हालांकि उन्होंने दावा किया कि अपराधियों में से एक बदमाश की हुई शिनाख्त हो गई है।
घटना की रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दी गई हेडलाइन पर क्लिक करें