भोपाल। राजधानी के आनंदनगर स्थित सेंट पॉल स्कूल में 11वीं की छात्रा की मौत हो गई। वो अचानक अपनी क्लास में बेहोश हो गई थी, उसे अस्पताल दाखिल किया गया जहां उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने हार्टअटैक होना बताया है परंतु परिजनों ने पीएम नहीं कराया इसलिए पुलिस मौत की वजह स्पष्ट नहीं कर पा रही है।
एसआई पिपलानी अवधेश भदौरिया के अनुसार ख्वाजा कॉलोनी, पिपलानी निवासी माहम्मद मुईनुद्दीन अंसारी की किराने की दुकान है। उनकी 15 वर्षीय बेटी साइमा फिरदौस सेंट पॉल स्कूल में 11वीं में बायलॉजी की छात्रा थी। गुरुवार सुबह वह हमेशा की तरह स्कूल पहुंची। करीब साढ़े 8 बजे क्लास में बैंच पर बैठे-बैठे वह गिर पड़ी। क्लास टीचर ने पानी डालकर उसे होश में लाने का प्रयास किया, लेकिन उसे होश नहीं आया। साइमा को तत्काल नरेला संकरी स्थित देव माता अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया है।
सूचना मिलते ही पिपलानी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की समझाइश के बाद भी परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए। परिजनों ने किसी पर न तो कोई संदेह जताया और न ही किसी प्रकार की कोई आशंका जताई। मुईनुद्दीन ने बताया कि उनकी बेटी को पहले से ही दिल की बीमारी थी। उसका इलाज चल रहा था। इसलिए हमें किसी पर कोई संदेह नहीं है।