#Sultan ने तोड़े रिकार्ड 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी

मुंबई। बॉलीवुड के 'बजरंगी भाईजान' की मच अवेटेड मूवी 'सुल्तान' आज यानी बुधवार को रिलीज हो गई। इस फिल्म को लेकर जो फैंस के अंदर जो बेकरारी थी अब वह खत्म हो गई है। इस साल ईंद पर सिनेमाघर में आई सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुल्तान' की चर्चा काफी दिनों से हो रही थी। हर किसी को इस फिल्म का इंतजार था। फिल्म में सलमान और अनुष्का का नया अवतार देखने को हर कोई बेकरार था। 

सलमान की 'सुल्तान' को भारत में 4500 स्क्रिन्स पर रिलीज किया गया है। बताया जा रहा है कि ईद का दिन होने की वजह से पूरे देश में सुल्तान के सभी शो हाउसफुल हैं। पुणे के एक सिनेमाहॉल में तो सलमान के फैंस के लिए दीवाली जैसा माहौल होगा यहां हर दिन फिल्म के कुल 55 शो देखे जाएंगे।

'सुल्तान' एक ऐसी फिल्म है जिसमें कुश्ती जैसे खेल को दिखाया गया है। वैसे बॉक्स ऑफिस पर खेल पर बनी फिल्में ज्यादा सफल नहीं हुई हैं। कमाई के मामले में फरहान अख्तर की फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ सबसे बड़ी हिट रही थी जिसके रिकॉर्ड 'सुल्तान' के तोड़ने के आसार हैं। 

फिल्म जानकार मान रहे हैं कि सलमान की 'सुल्तान' उनकी पिछली दो फिल्में ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ से ज्यादा कमाई कर पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ेगी। पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म शाहरुख खान की ‘हैप्पी न्यू इयर’ है जिसने 44.97 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था। 

सलमान खुद की पिछले साल रिलीज हुई ‘प्रेम रतन धन पायो’ के पहले दिन की कमाई 40.35 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। ‘सुल्तान’ के आसानी से 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद है। फिल्म की 100 की कमाई के साथ ही 'सुल्तान' सलमान की 100 करोड़ क्लब में शामिल 10वीं फिल्म बन जाएगी जो एक रिकॉर्ड होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });