टीकमगढ। यह मप्र का एक ऐसा जिला है जो उत्तरप्रदेश से प्रभावित होता है। यहां अभी तक सतना, भोपाल या इंदौर जैसी मूसलाधार बारिश नहीं हुई लेकिन बाढ़ आ गई, क्योंकि यूपी में बारिश हो रही है और यूपी के ललितपुर स्थित माताटीला बांध से पानी छोड़ दिया गया है। बाढ़ के चलते टीकमगढ़-ओरछा मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। पर्यटन नगरी ओरछा में बेतवा नदी उफान पर आने से पुल के ऊपर से 5 फीट पानी बह रहा है। इसे देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर आवागमन पर रोक लगा दी है।
कुण्डेश्वर कुण्ड में युवक डूबा
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ स्थित कुण्डेश्वर कुण्ड में नहाने के दौरान दो युवकों गहरे पानी में डूब गए। दोनों युवकों में से एक को पास खड़े लोगों ने बचा लिया और एक की मौत हो गई।
दरअसल, टीकमगढ़ के कुण्ड में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां कुण्ड में नहाने आए एक युवक राजेन्द्र वंशकार की डूबने से मौत हो गई. वहीं, उसके भाई अरविंद वंशकार को वहां खड़े लोगों ने डूबने से बचा लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, पहाड़ी तिलवारन गांव से यह दोनों युवक अपने परिवार के साथ कुण्डेश्वर आए थे; तभी दोनों भाई नदी में नहाने चले गए. कुण्ड में पानी का बहाव तेज होने के कारण राजेन्द्र वंशकार डूबने लगा. यह देख साथ में नहा रहे अरविंद ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी डूबने लगा.
यह घटना देखकर वहां मौजूद लोगों ने अरविंद को तो बचा लिया, लेकिन राजेन्द्र को नहीं बचाया जा सका. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है।