
परीक्षा की शुरुआत में जब जरूरी दस्तावेजों की जांच की जा रही थी, उसी समय यह संदिग्ध परीक्षार्थी पकड़ा गया। केन्द्राध्यक्ष ने उसे तत्काल सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, सिविल लाइन थाना पुलिस अभी केंद्राध्यक्ष के थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने का इंतजार कर रही है। जबकी प्राचार्य इसकी लिखित शिकायत मौके पर पुलिस दे चुके हैं।
इस मामले की जांच कर रहे उपनिरिक्षक सरोज शर्मा ने बताया कि, केन्द्राध्यक्ष की सूचना पर फर्जी छात्र गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि, परीक्षार्थी के पास से फर्जी प्रवेश पत्र के साथ-साथ कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह वह किस उद्देश्य से परीक्षा देने आया था।