UGC-NET 2016: रीवा में व्यापमं जैसा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया

रीवा। मध्यप्रदेश में व्यापमं फर्जीवाड़े के बाद भी परीक्षाओं में धांधली का सिलसिला बन्द नहीं हो रहा हैं एक बार फिर नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया है। यूजीसी-नेट परीक्षा रीवा जिले के 6 परीक्षा केन्द्रो में ली जा रही थी। इसका एक सेंटर बालभारती स्कूल में बनाया गया था। जहां अंकित कुमार की जगह पर ज्ञान प्रकाश पाण्डेय नाम का युवक परीक्षा दे रहा था।

परीक्षा की शुरुआत में जब जरूरी दस्तावेजों की जांच की जा रही थी, उसी समय यह संदिग्ध परीक्षार्थी पकड़ा गया। केन्द्राध्यक्ष ने उसे तत्काल सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, सिविल लाइन थाना पुलिस अभी केंद्राध्यक्ष के थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने का इंतजार कर रही है। जबकी प्राचार्य इसकी लिखित शिकायत मौके पर पुलिस दे चुके हैं।

इस मामले की जांच कर रहे उपनिरिक्षक सरोज शर्मा ने बताया कि, केन्द्राध्यक्ष की सूचना पर फर्जी छात्र गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि, परीक्षार्थी के पास से फर्जी प्रवेश पत्र के साथ-साथ कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह वह किस उद्देश्य से परीक्षा देने आया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });