उज्जैन। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में भारी बारिश के बाद शिप्रा नदी उफान पर दिखाई दे रही है। राम घाट पर स्थित सभी मंदिर डूब गए हैं. वहीं, नदी का पानी अब शहर की ओर बढ़ रहा है। यहां पिछले 24 घंटों से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। शिप्रा नदी पर स्थित छोटा पुल पूरी तरह से डूब चूका है। घाट पर सभी मंदिर भी डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसके साथ ही शहर में 9 इंच बारिश रिकॉड की गई है। शिप्रा नदी का जल स्तर तो बढ़ा ही है साथ ही उज्जैन के निचले इलाको में जल भराव भी होने लगा है और ये सब आम आदमी के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी मूसलाधार बारिश के चलते नदी का पानी शहर में घुस गया था।
हालात यह बने कि महाकाल मंदिर का पवित्र शिवलिंग भी बाढ़ के पानी में लगभग पूरा डूब गया था। लोग भयभीत हैं कि कहीं इस साल भी यही हालात ना हो जाएं।