
दरअसल इस गाने को यूके के एक बस ड्रायवर ने बस चलाते हुए गाया है और जो भी इसे देख रहा है वो इस ड्रायवर का फैन हो गया है। फीमेल वॉइस में बस ड्रायवर द्वारा गाया गया यह गाना सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने में जितना मजा आता है उतना ही सुनने भी मजेदार है। आप भी लीजिए इस गाने का मजा