भोपाल। विधायक विश्वास सारंग ने सहकारिता राज्यमंत्री का स्वतंत्र प्रभार संभाते ही हाउसिंग सोसायटियों की फाइलें बुलवाईं हैं। बता दें कि मप्र के भोपाल, इंदौर समेत दर्जन भर से ज्यादा जिलों में हाउसिंग सोसायटियों का फर्जीवाड़ा सामने आ चुका है।
यह मप्र का बहुत बड़ा घोटाला है, जिसमें हजारों करोड़ खुर्दबुर्द कर दिए गए परंतु आज तक कभी इसकी संगठित जांच की पहल नहीं की गई। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण जब जब जांच प्रक्रिया शुरू हुई, किन्ही कारणों से रोक दी गई। आरोप है कि इस मामले में कई करोड़पति भूमाफिया शामिल हैं। इनकी संख्या सैंकड़ों में है और ये पूरे मप्र में बिखरे हुए हैं। करीब आधा सैकड़ा तो भोपाल और इंदौर में मिलाकर हो जाते हैं। ये इतने ताकतवर हैं कि इनके खिलाफ कभी जांच नहीं हो पाई। सत्ता में इनका खासा दखल माना जाता है और फिर नोटों की ताकत तो है ही।
अब नए नवेले मंत्रीजी ने इस मामले को छेड़ दिया है। देखना रोचक होगा कि विश्वास सारंग मप्र के हाउसिंग सोसायटी घोटालों के खिलाफ रुकी हुई जाचों को क्या कोई दिशा दे पाते हैं या फिर सारा प्रपंच केवल अपनी धमक जमाए रखने के लिए है, ताकि अगले चुनाव की तैयारियां ठीक प्रकार से हो सकें।