व्यापमं के जांच अधिकारी को कुलचने वाली कार कहां है: कांग्रेस | Vyapam Scam Murder ?

Bhopal Samachar
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने नवागत् पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला को आज लिखे एक पत्र में आग्रह किया है कि वे गत् 06 जून, 2016 को सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर प्रदेश में हुए व्यापम महाघोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के इंस्पेक्टर स्वर्गीय अजय कुमार खरे की राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र में हुई एक रहस्यमयी कार दुर्घटना से हुई मौत की निष्पक्ष और परिणामूलक जांच हेतु विशेष टीम का गठन करें। 

पत्र में श्री मिश्रा ने कहा कि पुलिस द्वारा सार्वजनिक हुई जानकारी के अनुसार किसी काले रंग की तेज रफ्तार कार ने भरी दोपहर उन्हें टक्कर मारी है। इस दुर्घटना को घटित हुए लगभग एक माह होने वाला है, किन्तु पुलिस के पास आधुनिकतम साईबर सेल एवं अन्य कई महत्वपूर्ण एजेंसियां/गुप्तचर सेवाऐं होने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस अपने श्रेष्ठतम अनुसंधान और सर्वोत्तम सूचना संकलन की खूबी रखने वाले इस दिवंगत अधिकारी को, जिसे आगामी 15 अगस्त को अपनी श्रेष्ठ विभागीय सेवाओं को उपलक्ष्य में पुरस्कार भी प्राप्त होने वाला था, कि संदिग्ध मौत को अंजाम देने वाली काले रंग की कार को अभी तक नहीं खोज सकी है। 

जिससे यह आशंका बलवती होती जा रही है कि स्वर्गीय खरे की मौत संयोगवश एक दुर्घटना से न होकर षड्यंत्रपूर्वक की गई हत्या है। इस अनसुलझी मौत/हत्या की वास्तविकता को निष्पक्ष जांच और परिणाममूलक कार्यवाही से ही सामने लाया जा सकता है। लिहाजा, स्वर्गीय खरे की मौत को लेकर डीजीपी एक विशेष जांच टीम गठित करें, ताकि एक योग्य अधिकारी की शहीदी को लेकर कुहासा दूर हो सके।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!