Weather: छतरपुर में 7 कर्मचारी, रीवा में 7 किसान रातभर पेड़ पर लटके रहे

1 minute read
भोपाल। छतरपुर में पम्प हाउस सुधारने गए कर्मचारी अचानक पानी बढ़ने से बाढ़ में घिर गए। वे रातभर वहां फंसे रहे। शुक्रवार सुबह होमगार्ड के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उन्हें वहां से सुरक्षित निकाला। वहीं रीवा जिले में टमस नदी में फंसे तीन लोगों को 24 घंटे बाद सेना के हेलिकॉप्टर से बचा लिया गया। 

बुधवार शाम नदी में अचानक पानी बढ़ गया था। जान बचाने के लिए सात लोग पेड़ पर चढ़ गए और किसी तरह रात गुजारी। गुरुवार सुबह चार लोग तैरकर बाहर निकल गए। तीन वहीं फंसे रहे। उन्हें मोटर बोट से बचाने की कोशिश की गई, लेकिन वह भी बह गई। शाम को सेना ने उन्हें हेलिकॉप्टर से बाहर निकाला। 

छतरपुर में पचैर घाट पर स्थित पम्प हाउस में पानी भरने का जानकारी मिलने पर गुरुवार शाम को ईशानगर थानांतर्गत रहने वाले 7 कर्मचारी उसे सुधारने गए थे लेकिन अचानक बाढ़ आने से वे वहां घिर गए। शुक्रवार सुबह तहसीलदार आलोक वर्मा होमगार्ड के जवानों को लेकर वहां पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद कर्मचारियों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });