भोपाल। गुना जिले में 5 जुलाई से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जिसके चलते जिले का संपर्क राजधानी समेत अन्य जिलों से टूट गया है। लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। पार्वती नदी, घोडा पछाड़, बेतवा, सिंध समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे जिले में कई गांवों का संपर्क भी टूट गया है।
मधुसूदनगढ़ में भी पार्वती नदी में आए उफान के कारण बनियाटोडी गांव टापू बन गया है। रात तीन बजे करीब नदी का पानी घरों में घुसना शुरू हो गया था, जिसके बाद प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा। बनियाटोडी गांव के साथ ही आसपास के 50 गांव में भी पानी भरना शुरू हो गया है।
मूसलाधार बारिश के चलते शहर की भी कई बस्तियां जलमग्न हो गई हैं। श्रीराम कॉलोनी, बूढ़े बालाजी, रशीद कॉलोनी समेत आधा दर्जन बस्तियों में कई फीट पानी भर गया है। बरसात को देखते हुए प्रशासन द्वारा हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही बाढ़ की संभावनाओं के चलते कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया गया है। वहीं बारिश ने कई निर्माण कार्यों की भी पोल खोल कर रख दी है। चाचौड़ा और बमौरी में कई पुल-पुलियों समेत सड़कें बह गई हैं।