भोपाल। राज्य शासन द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश का पालन नहीं करने पर एक तहसीलदार और दो नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया है। प्रमुख राजस्व आयुक्त श्री के.के. खरे ने तहसीलदार जिला रीवा श्री रामबाबू देवांगन, श्री कामता प्रसाद पटेल, नायब तहसीलदार जिला जबलपुर और श्री मणिराज सिंह नायब तहसीलदार जिला सतना को निलंबित किया है।
तहसीलदार श्री रामबाबू देवांगन का रीवा से उमरिया, नायब तहसीलदार श्री कामता प्रसाद पटेल का जबलपुर से उमरिया तथा श्री मणिराज सिंह का सतना से शहडोल स्थानांतरण किया गया था। निर्धारित समय-सीमा में इन्होंने नये पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया था।