रतलाम में मृत्युभोज से 150 लोग बीमार

Bhopal Samachar
रतलाम। फूड प्वाइजनिंग के कारण 150 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। ये सभी तेरहवीं के एक कार्यक्रम में भोजन के बाद बीमार हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जावरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के अनुसार, जावरा के लुहारी गांव में गोवर्धनलाल नाम शख्स की तेरहवीं का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि, मिठाई खाने के बाद इन लोगों की तबियत बिगड़ी और देखते ही देखते 150 से ज्यादा ग्रामीण उल्टी-दस्त का शिकार हो गए। सभी का जावरा के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इतनी तादात में मरीजों के पहुंचने से अस्पताल की व्यवस्था गड़बड़ा गई। कई मरीजों का जमीन पर लेटकर इलाज किया गया। परिजनों ने जावरा एसडीएम को इस बारे में शिकायत भी की, लेकिन इसके बावजूद व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कोई कोशिश नहीं की गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!