15 अगस्त ध्वजारोहरण के लिए मंत्रियों की लिस्ट जारी

Bhopal Samachar
भोपाल। राज्य शासन ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रध्वज फहराने के लिए मुख्यमंत्री, मंत्री एवं राज्य मंत्रियों के नाम तय कर दिए हैं। भोपाल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तिरंगा फहराएंगे। जबकि गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह के गृह नगर सागर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ध्वजारोहण करेंगे।

सरकार के प्रवक्ता एवं जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के नगर दतिया में नगरीय विकास व आवास मंत्री माया सिंह राष्ट्र ध्वज फहराकर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगी। प्रदेश के 30 जिला मुख्यालयों पर मंत्रीपरिषद के सदस्य एवं 19 जिला मुख्यालयों पर कलेक्टरों को ध्वजारोहण के लिए अधिकृत किया गया है।होशंगाबाद जिला मुख्यालय व अपने गृह नगर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा इसी तरह सतना में विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह राष्ट्रध्वज फहराएंगे।

इंदौर में प्रभारी मंत्री जयंत मलैया, डॉ. नरोत्तम मिश्रा- रीवा, विजय शाह- बड़वानी, उमाशंकर गुप्ता- हरदा, यशोधरा राजे सिंधिया- शिवपुरी, राजेन्द्र शुक्ल- शहडोल, अंतर सिंह आर्य- धार, रामपाल सिंह- सीहोर, ज्ञान सिंह- डिंडोरी, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर- अनूपपुर, ओमप्रकाश धुर्वे- उमरिया, दीपक जोशी- शाजापुर, सुरेंद्र पटवा- देवास, विश्वास सारंग- राजगढ़ एवं हर्षसिंह- सीधी में तिरंगा फहराएंगे। श्योपुर, गुना, अशोकनगर, आगरमालवा, नीमच, नरसिंहपुर, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन, रतलाम, बैतूल, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा, मंडला, सिंगरौली, दमोह, खंडवा एवं सिवनी में ध्वजारोहण के लिए कलेक्टरों को अधिकृत किया गया है। मंत्री जो अपने गृहनगर में फहराएंगे तिरंगा पारस जैन- उज्जैन, गौरीशंकर बिसेन- बालाघाट, जयभान सिंह पवैया- ग्वालियर, डॉ. गौरीशंकर शेजवार- रायसेन, अर्चना चिटनीस- बुरहानपुर, शरद जैन- जबलपुर, रुस्तम सिंह- मुरैना, लालसिंह आर्य- भिण्ड, कुसुम महदेले- पन्नाा, ललिता यादव- छतरपुर, संजय पाठक- कटनी एवं सूर्यप्रकाश मीणा- विदिशा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!